Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari |165+ Alone Shayari

Life can sometimes feel like a journey filled with loneliness and pain. Expressing these deep emotions is not always easy. If you are looking for a way to reflect your heart’s feelings through words, this blog is for you. In this post, we have shared akelepan zindagi dard bhari shayari that beautifully captures the essence of अकेलेपन, दर्द और ज़िंदगी.

Loneliness (अकेलापन) is a feeling that touches everyone at some point in life. In those quiet moments, when words fail us, akelepan zindagi dard bhari shayari​ becomes a way to express the emotions hidden deep within our दिल (heart).

Through these heartfelt words, शायरी (poetry) captures the दर्द (pain), ख्वाब (dreams), and ख्याल (thoughts) of life. It reflects the struggles of अकेलापन (loneliness) and offers comfort, like a दोस्त (friend) or even रब (God), reminding us that we’re never truly alone.

Let’s explore some beautiful lines of akelepan zindagi dard bhari shayari​ that connect with the soul and give voice to unspoken feelings.

akelepan zindagi dard bhari shayari

These heartfelt verses on akelepan zindagi dard bhari shayari not only convey your inner emotions but also bring comfort to the heart. Whether you want to share it with a दोस्त or resonate with your own feelings, these lines are perfect for every moment. So, let’s dive into this collection of दर्द भरी शायरी, explore the beauty of अकेलापन और दर्द, and immerse yourself in the world of akelepan zindagi dard bhari shayari.

Silhouette of a man walking under a cloudy sky, reflecting on the poetry line: 'जिनकी की मोहब्बत सच्ची होती है, उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है!' - akelepan zindagi dard bhari shayari."

🌺चलो कुछ दिनों के लिए ये😔
दुनिया छोड़ देते हैं😥

🌺सुना है लोग बहुत याद करते हैं💔
चले जाने के बाद😭💔

याद क़ज़ा __ हो जाए तो..!!!
दर्द वाजिब हो जाते हैं..!!!

💔तेरी ही याद में गुज़र जाती है💔
वो जिसे लोग रात कहते हैं।

इस शिद्दत-ए-फ़िराक़ से आते हो याद तुम!
जैसे किसी बूढ़े को बचपन के चार दिन।

कदमों में तख़्त-ओ-ताज भी रखे गए मगर
हमसे तुम्हारी याद का —— सौदा न हो सका।

वो जिसकी यादों से रिहाई नहीं मुमकिन, मोहतसिन,
वो समझता ही नहीं अपना गिरफ्तार मुझे।

दूर रहने वालों ने ऐसा सिला दिया,
अपनी यादों से हमें रुला दिया।
इतना भी मतलबी न हो यार किसी का,
जब चाहा प्यार किया, जब चाहा भुला दिया।

ऐ कमबख्त दिल❤️, कुछ तो रहम कर🥲
तू याद भी उसे करता है जो बर्बाद कर गया💔

निकालो तो फिर नोचकर निकालना दिल से!!
मैं ज़रा सा भी रह गया तो बहुत याद आऊँगा!!

अगर रुक जाए मेरी धड़कन, तो मौत न समझना!
कई बार ऐसा हुआ है तुझे याद करते-करते।

बहुत रोए तेरी याद को सीने से लगाकर,
इतना ख़ुदा को याद करते तो शायद वली बन जाते।😢😢

न इतना याद आओ कि मैं खुद को तुम समझ बैठूँ,
मुझे एहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है।

दिल ने तावान की सूरत में लुटाया है नसीब,
मैंने खोया है मेहनत से कमाया हुआ शख्स।

Alone Dard Bhari Shayari

Life often brings moments of alone dard bhari shayari where emotions find their way into words. Through zindagi dard bhari shayari in Hindi, we express feelings of akelepan zindagi dard bhari and the pain of अकेलापन का दर्द. These verses turn भावनाओं को शब्दों में and reflect the depth of loneliness. Whether it’s about sharing sorrow with a दोस्त का साथ or embracing the silence of तन्हाई में रहना, shayari helps us connect with our true emotions

Illustration of loneliness with the poetry line: 'जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है, जिसका दिल टूटा हो वो तन्हा अकेला होता है!' - akelepan zindagi dard bhari shayari.

याद आता है तो बढ़ जाता है नुक़सान का रंज🥀
ज़िंदगी भर का असासा था, गँवाया हुआ शख्स।

मिलने का मन नहीं तो बहाना नया तलाश,
अब तो मुकालमे भी तेरे याद हो गए।

बेज़ार, बदमिज़ाज, अनादार, बेदिलहाज़,
ऐसे नहीं थे जैसे तेरे बाद हो गए। 🎀🥀

तू कुछ भी हो, कब तक तुझे हम याद करेंगे,
ता हश्र तो ये दिल भी धड़कता न रहेगा।

ऐ कमबख्त दिल, कुछ तो मेरा एहसास कर🖤
तू याद भी उसे करता है जो बर्बाद कर गया😔

हर किसी के दिल में अच्छी यादें छोड़ जाएँ😊
क्योंकि इंसान नहीं रहता, बस यादें और बातें रह जाती हैं😇💯

कभी आँसू, कभी सजदा, कभी हाथों का उठ जाना💔٠•
ख़्वाहिशें अधूरी हों तो रब कितना याद आता है💯🔥🥀

नहीं फुर्सत यकीन मानो हमें कुछ और करने की_____🧡🥀❤️

तेरी बातें, तेरी यादें बहुत मशरूफ रखती हैं___🧡🥀❤️

एक मुद्दत से तेरी याद भी आई न हमें,
और हम भूल गए हों तुझे, ऐसा भी नहीं।

यादें क्यों नहीं बिछड़तीं💔
लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं🥺

सोचोगे __ तो हर सू नज़र आएगी उल्फ़त!
देखोगे तो वो शख्स भी हमसा न मिलेगा 🙂♥️

तूने कुछ भी न कहा हो जैसे,
मेरे ही दिल की सदा हो जैसे।

यूँ तेरी याद से जी घबराया,
तू मुझे भूल गया हो जैसे। 🍁🥀

तुझे याद न करें तो बेचैन से हो जाते हैं💓💓
पता नहीं ये ज़िंदगी साँसों से चलती है या तेरी यादों से💓💓

Alone Shayari

Alone poetry beautifully captures the pain of अकेलापन का दर्द and the emotions of जिंदगी दर्द भरी शायरी. It turns deep feelings into words, offering comfort in moments of तन्हाई में रहना. These heartfelt lines reflect life’s struggles and give voice to the unspoken, making loneliness feel understood and shared.

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari - Sachi Mohabbat Aur Dard

निकालो तो फिर नोचकर निकालना दिल से!!
मैं ज़रा सा भी रह गया तो बहुत याद आऊँगा!!

हमारे बाद इस महफ़िल में अफ़साने बयां होंगे🙂
बहारें हमको ढूँढेंगी, न जाने हम कहाँ होंगे🙂

इस तरह याद आकर बेचैन न किया करो🥀
एक ही सज़ा काफ़ी है कि पास नहीं हो तुम🥺

फिर तेरे हिज्र ने आँखों से चुरा ली नींदें _
फिर तेरी याद में सोया नहीं शब भर कोई__

तेरी मुस्कान, तेरा लहजा, तेरे मासूम से अल्फ़ाज़❤
❤क्या कहूँ, बस _ बहुत याद आते हो तुम❤

कौन करता है किसी को उम्र भर के लिए याद😢
वक़्त के साथ खयालात बदल जाते हैं💘

तू ताना कभी न देता मुझे मेरी मोहब्बत का,
अगर तू देख लेता कि मैं दिन में कितनी बार तुझे याद करता हूँ।😢

न इतना याद आओ कि मैं खुद को तुम समझ बैठूँ🌷🌷
मुझे एहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है🌹🌹

काश उनको कभी फ़ुर्सत में ही ख़याल आ जाए😩
कोई याद करता है उन्हें ज़िंदगी समझ कर😓

सारी यादें संभाल कर रखना❣️
हम न होंगे तो काम आएँगी।

💔तेरी ही याद में गुज़र जाती है💔
💔वो जिसे लोग रात कहते हैं…!!!💔

तवील असरात __ छोड़ देता है
यूँ तेरा मुख़्तसर सा याद आना…..💜

मैं चाहूँ भी तो कभी वो लफ़्ज़ न लिख पाऊँगा….
जिसमें बयां हो जाए कि कितना याद आते हो तुम…..🙂

बैठ के साए-ए-गुल में उदास,
हम बहुत रोए वो जब याद आई।

वो मुझे हर ख़ुशी के मौके पर
याद आकर __ उदास करता है💔😣

Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari In Hindi

Akelepan zindagi dard bhari shayari in Hindi expresses the unspoken emotions of अकेलापन का दर्द. It captures the essence of loneliness and transforms it into beautiful verses. Whether it’s about the struggles of जिंदगी दर्द भरी or finding solace in words, these shayaris touch the heart and provide comfort during the toughest times.

alone shayari

हजारों उलझनों से बढ़कर हमें भी एक उलझन है,
हमारी याद से गाफ़िल वो कैसा लग रहा होगा!

याद आएगी एक दिन तुम्हें ये इनायत भी मेरी,
हमारा कीमती होकर भी तुम्हारे लिए मुफ़्त हो जाना।

💔तेरी ही याद में गुजर जाती है💔
💔वो जिसे लोग रात कहते हैं💔

मुझे मेरी ही याद आती है अब__🙂
मैं क्या था! और क्या हो गया।

निकालो तो फिर नोच कर निकालना दिल से!!
मैं ज़रा सा भी रह गया तो बहुत याद आऊँगा!

कौन करता है किसी को उम्र भर के लिए याद😢
वक्त के साथ ख़्यालात बदल जाते हैं💘

क़दमों में तख़्त और ताज भी रखे गए मगर,
हम से तुम्हारी याद का——सौदा न हो सका।

बहुत रोए तेरी याद को सीने से लगा कर,
इतना अगर खुदा को याद करते तो शायद वली बन जाते😢😢

वह मुझे हर खुशी के मौके पर,
याद आकर ____ उदास करता है।

ए कमबख्त दिल ❤️ कुछ तो रहम कर 🥲
तू याद भी उसे करता है जो बरबाद कर गया।

दीर्घ प्रभाव छोड़ देता है,
यूं तेरा संक्षिप्त सा याद आना…💜

जो चीखें बाहर नहीं निकलतीं,
वो इंसान का वजूद खा जाती हैं।

सबसे बड़ी जंग अकेले बैठे व्यक्ति का,
अपने ख़्यालात से लड़ना है।

ज़ंग लगे ताले की तरह,
दिल अब यूँ खामोश रहता है।

हमने चुप रहकर भी देख लिया,
लोग वाकई भूल जाते हैं।

टूट जाता है वास्‍ता खुद से,
तुझसे जब राबता नहीं होता।

कितनी तहज़ीब से बैठा हूँ आज नज़रें झुका कर,
कभी सोचा न था कि ज़िंदगी मुझे भी उदास कर देगी।

सारी दुनिया उदास पाओगे,
हम से तोड़े जो सिलसिले तुम ने।

इस तरह गौर से मत देख मेरे हाथ को,
इन लकीरों में हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं।

सोच दिमक है, बदन चाटती रहती है सनम,
कोई सूरत भी निकाला करो खुश रहने की।

इस तरह गौर से मत देख मेरे हाथ को,
इन लकीरों में हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं।

कौन ज़िंदा है, मर चुका है कौन,
यह साँस चलने से तय नहीं होगा।

कोई एक शख्स तो यूं मिले,
कि मेरी जान को सकून मिले।

हमने चेहरे पे मुस्कुराहट ला के,
आइनों को हमेशा गुमराह रखा है।

मुस्कराना कौन सा मुश्किल काम है,
बस तुम्हें सोचना ही पड़ता है।

Conclusion

I hope you find this akelapan zindagi dard bhari shayari helpful. And we believe that it would have helped when you felt alone. If you wanna give some suggestion or you want to share poetry free to contact our shayarizuban team through email or contact us page.

Thank you!

Stay Blessed Always

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top